Tuesday 6 August 2019

शिक्षा स्थान से जन्म स्थान तक KKC मैत्री क्लब की संगीतमय यात्रा

KKC मैत्री क्लब द्वारा निरंतर चौथे वर्ष अपने क्लब के प्रेरणा स्त्रोत किशोर कुमार के जन्मदिन पर उनके जन्म स्थान खंडवा निजी बस से करीब 35 संगीतप्रेमियों को लेकर क्रिश्चियन कॉलेज से यात्रा प्रारंभ की थी, रास्ते में सनावद में भव्य स्वागत सत्कार के बाद यात्रा खंडवा में समाधी स्थान पर पहुंची जहां पर प्रत्येक सांथी ने गाना गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और जन्म स्थान गौरीकुंज जाकर बंगले को निहारा एवं किशोर दा का अतिप्रिय दूध जलेबी भी किशोर दा को अर्पित किया। यात्रा में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल थे।

Part 01


Part 02


Part 03


Part 04