"विश्व हिन्दू परिषद" मालवा प्रान्त, महू द्वारा धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री राम शौर्य यात्रा सम्पन्न
अयोध्या में भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर पुननिर्माण के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र में विशाल धर्मसभाये आयोजित हो रही है .. इसी श्रृंखला के अंतर्गत महु जिले की समस्त प्रखंडों की शौर्य यात्रा व धर्म सभा स्थानीय उत्तम गार्डन महु में दिनांक 23/12/2018 को आयोजित की गई... हज़ारों की संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाया ...
श्री राम शौर्य यात्रा मैं मुख्य रूप से संत श्री 1008 ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज कालाकुंड, संत श्री स्वामी अरुणानंद जी महाराज, इंदौर, महू गुरूसिन्ध सभा के अध्यक्ष श्री हर्षित जी भाटिया, प्रान्त संघठन मंत्री श्री ब्रजकिशोर जी भार्गव, श्री वेदप्रकाश जी त्रिपाठी, प्रान्तीय सदस्य, जिला अध्यक्ष प्रकाश खण्डेलवाल, जिला धर्मप्रसार प्रमुख नीलेश जी बिवाल उपस्थित थे..
श्री ब्रजकिशोर जी भार्गव ने श्री राम जी के मंदिर निर्माण में आ रही बाधा के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिये..